Edited By meena, Updated: 07 Oct, 2024 01:07 PM
छत्तीसगढ़ में जंगली जानवरों की दहशत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है...
कांकेर (लीलाधर निर्मलकर) : छत्तीसगढ़ में जंगली जानवरों की दहशत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। तेंदुआ, हाथी, चीता और भालू अक्सर रिहायिशी इलाकों में पहुंचकर दहशत फैला रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांकेर के लारगांव में एक जंगली भालू दुर्गा पंडाल में ही पहुंच गया। भालू को देखकर वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। गनिमत रही कि वहां कई लोगों को देखकर भालू ने हमला नहीं किया और वहां से उलटे पैर लौट गया।
बताया जा रहा है कि दुर्गा पंडाल में बन रहे भोजन का तेल पीने के लालच में भालू पंडाल में घुस गया। पंडाल में सोए लोग अचानक अपने सामने भालू को देखकर दहशत में आ गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं भालू भी 10 लोगों को देख कर घबरा गया और भागने के लिए रास्ता ढूंढने लगा और वहां से नौ दो ग्यारह हो गया ।