सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, फिल्म एक्टर एजाज खान पर इंदौर में मामला दर्ज

Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Sep, 2025 01:26 PM

a case has been filed against film actor ejaz khan in indore

क्राइम ब्रांच ने फिल्म अभिनेता एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इंदौर। (सचिन बहरानी): क्राइम ब्रांच ने फिल्म अभिनेता एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई उनके हाल ही में किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई है, जिसमें उन्होंने बदमाश सलमान लाला की मौत पर विवादित टिप्पणी की थी। दरअसल, एजाज खान ने सलमान की डूबकर हुई मौत पर सवाल उठाए थे और इसके पीछे उसके धर्म को कारण बताया था। उनका यह बयान विवाद का विषय बन गया। इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

PunjabKesariक्राइम ब्रांच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है कि सलमान लाला की मौत के बाद उसके समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट वायरल कर रहे हैं, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है। 

इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने 70 सोशल मीडिया आईडी की पहचान की है और संबंधित अकाउंट्स को निलंबित करने के लिए मेटा को पत्र भेजने की तैयारी कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर पहलू पर गौर कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!