Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 02:37 PM
नेपानगर में बुधवार की रात को 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आने वाले नेपानगर में बुधवार की रात को 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया क्षेत्र के कुछ युवाओं ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में था और महिला के साथ उसने गलत काम किया है।
पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी शराब का आदी है, पहले लोगों ने समझा कि आरोपी महिला को वॉशरूम के लिए ले जा रहा है लेकिन जब उसे आपत्तिजनक हालत में देखा तो तत्काल लोगों ने उसे पकड़ लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है ,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।