Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Dec, 2025 03:28 PM

जिले के भिलाई में एक महिला के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है।
दुर्ग। जिले के भिलाई में एक महिला के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। खुर्सीपार की रहने वाली महिला कपड़े सिलने का काम करती है। इसी का फायदा उठाते हुए एक शादीशुदा युवक उसकी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने उसके घर पहुंचा, महिला का मोबाइल नंबर लिया और फिर उसी नंबर का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया।
शुरुआत में सामान्य बातचीत, बाद में अश्लील हरकतें
करीब डेढ़ साल पहले आरोपी ने महिला से नंबर लिया था। शुरुआती बातचीत सामान्य थी, लेकिन कुछ ही समय बाद आरोपी बार-बार फोन कर अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौज और संबंध बनाने का दबाव झेलना पड़ा।
मना करने पर दी गंदी गालियां और अपहरण की धमकी
28 नवंबर को आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से धमकियों की बौछार कर दी।
महिला का आरोप है—
आरोपी ने कहा कि वह उसे उठा लेगा
पति को भी धमकाया
पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इन धमकियों से महिला और उसका परिवार दहशत में है।
परिवार ने समझाया, पर नहीं सुधरा आरोपी
महिला के पति ने भी विरोध जताया, लेकिन आरोपी कुछ दिनों बाद फिर उसी हरकत पर उतर आया। लगातार परेशान होकर अंततः महिला पुलिस स्टेशन पहुंची।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
खुर्सीपार थाना पुलिस ने शिकायत को गंभीर मानते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोपी पर निम्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ—
धारा 79 – अश्लील हरकत / उत्पीड़न
धारा 351(3) – धमकी और डराने-धमकाने के प्रावधान
महिला ने अपने आवेदन में साफ लिखा है कि अगर आगे किसी भी अप्रिय घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार वही युवक होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।