Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Jun, 2023 05:35 PM

पत्नी ने दी पति को धमकी, जान से मारने की धमकी के साथ तलाक देने के लिए 6 करोड़ रुपए मांगे, सबूत के साथ पति ने पुलिस की शरण ली।
इंदौर (सचिन बहरानी): एक पति ने पत्नी के खिलाफ एक्सटॉर्शन (extortion) का केस दर्ज करवाया है. पति का आरोप है कि पत्नी का उसके साथ तलाक का केस चल रहा है. लेकिन अब पत्नी तलाक के लिए 6 करोड़ रुपए मांग रही है।दरअसल शिकायत भवरकुआं थाना पुलिस को मिली है. पुलिस के मुताबिक फरियादी राम सिंह राजपूत की शिकायत पर उसकी पत्नी खुशबू परमार निवासी ललितपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पति पत्नी के बीच शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी. जिसके कारण दोनों अलग रह रहे थे.
6 करोड़ की मांग कर रही है पत्नी: फरियादी
पत्नी ने फैमिली कोर्ट (Family court) में मुकदमा भी दर्ज कराया था. जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. लेकिन अचानक कल पति राम सिंह राजपूत ने पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई. फरियादी पति ने बताया कि पत्नी 6 करोड रुपए की मांग कर रही है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी मोबाइल पर गाली गलौज के साथ धमकी दे रही है. व्हाट्सएप पर मैसेज भी कर रही है, साथ ही पैसा नहीं देने पर जान से मारने और समाज में बदनाम करने की धमकी दे रही है।
फिलहाल पति की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।