Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Aug, 2024 03:24 PM
इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में नाचने के दौरान धक्का लगने की बात पर जमकर विवाद हुआ है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में नाचने के दौरान धक्का लगने की बात पर जमकर विवाद हुआ है, इस दौरान बदमाशों ने पथराव कर दिया। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है, तुकोगंज थाना क्षेत्र में गोगा नवमी का कार्यक्रम में चल रहा था इसी दौरान वहां पर धार से प्रमोद नाम का युवक भी आया था और सामने ही रहने वाले कुछ लोगों से नाचने के दौरान धक्का लगने की बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद उन युवकों ने प्रमोद की जमकर पिटाई कर दी, यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश धार से आए हुए युवक की पिटाई कर रहे हैं। फिलहाल वीडियो के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले में दो नाबालिक और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया है और पूरे मामले में उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।