टीकाकरण महाअभियान को लेकर प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 26 Sep, 2021 11:27 AM

administration took out awareness rally regarding vaccination campaign

जिले में टीकाकरण महाअभियान के आखिरी चरण के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 27 सितंबर के वैक्सीनेशन के महाअभियान के प्रचार-प्रसार के लिये 26 सितंबर को साइकल रैली का आयोजन किया गया

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): जिले में टीकाकरण महाअभियान के आखिरी चरण के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 27 सितंबर के वैक्सीनेशन के महाअभियान के प्रचार-प्रसार के लिये 26 सितंबर को साइकल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकल रैली सुबह पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से प्रारंभ हुई। इस साइकल रैली में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने साइकल चलाकर जागरूकता अभियान चलाया।

PunjabKesari, Vaccination campaign, Chhindwara, Awareness rally, Madhya Pradesh

जागरूकता साइकल रैली पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से यातायात थाना होते हुए कर्बला चौक, कर्बला चौक से रॉयल चौक होते हुए गणेश चौक, गणेश चौक से राम मंदिर होते हुए बड़ा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा से आजाद चौक होते हुए गोलगंज, गोलगंज से मेन रोड होते हुए लक्ष्मी साइकिल स्टोर के सामने से होते हुए पुराना छापाखाना, पुराना छापाखाना से राजपाल चौक होते हुए बरारीपुरा, बरारीपुरा से पोला ग्राउंड होते हुए जिला चिकित्सालय के सामने से होते हुए फव्वारा चौक, फव्वारा चौक से मानसरोवर कांपलेक्स होते हुए पुलिस ग्राउंड में समापन हुआ। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन सभी से अपील की है कि साइकल रैली में सम्मिलित होते हुए वैक्सीनेशन के महाअभियान को सफल बनाएं। 27 सितम्बर से होने वाले वेक्सिनेशन महाअभियान का पहले डोज का यह आख़िरी अभियान है। इसलिए सभी आमजन वैक्सीन जरूर लगवाएं।

PunjabKesari, Vaccination campaign, Chhindwara, Awareness rally, Madhya Pradesh

जागरूकता साइकल रैली में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एसपी विवेक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एसडीएम अतुल सिंह सहित जिला प्रशासन का तमाम अमला मौजूद रहा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!