हत्या कर खुद थाने पहुंच गया युवक, बोला- पत्नी और उसके प्रेमी का मर्डर करके आया हूं, जानिए क्या है मामला?

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Jul, 2024 09:05 PM

after committing the murder

दतिया में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। जिसे देख पुलिस चौंक गई। पूछने पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर के आया है। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और एक...

दतिया (नवल यादव): दतिया में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। जिसे देख पुलिस चौंक गई। पूछने पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर के आया है। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और एक टीम बनाकर मौके पर रवाना हुई। मौके से पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय पत्नी का शव बरामद किया। बता दें कि, यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत खादी बाबा कॉलोनी की है। आपको बता दें की आरोपी पति और मृतक युवक दोनों का नाम रवि है।

 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि, 30 वर्षीय युवक रवि बंशकार अपनी 29 वर्षीय पत्नी के साथ दतिया में खाती बाबा कॉलोनी में करीब 10 साल से रह रहा है। उसके तीन बच्चे है। इनके घर रवि का दूर के दूर के रिश्तेदार जिसका नाम भी रवि था, उसका 6 माह से लगातार घर आना जाना था।  जिस कारण पत्नी पूजा और रवि के बीच बातचीत शुरू हुई। दोनो में नजदीकियां बढ़ीं और मेल-मिलाप हुआ। हालांकि इसकी भनक आरोपी पति को नहीं थी। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे रिश्तेदार रवि घर पहुंचा। पत्नी ने पति को सब्जी लेने के लिए भेज दिया। पति को शक हुआ तो वह आधे रास्ते से लौट कर घर पहुंचा। घर में उसने देखा की पत्नी पूजा और प्रेमी रवि आपत्तिजनक स्थिति में है। ये देख उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने आंगन में रखी कुल्हाड़ी उठाई और दोनों पर वार कर दिया। हत्या करने के बाद वह थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर जुर्म कबूल किया। घटना के समय बच्चे स्कूल गए हुए थे। तीनों घर पर अकेले थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!