Edited By Desh sharma, Updated: 11 Sep, 2025 03:23 PM

इंदौर से एक सनसनी खबर सामने आ रही है है जहां पर इंजीनियरिंग के छात्र ने खुदकुशी कर ली है। छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में मिला है। ये घटना वल्लभ नगर के श्रीजी हॉस्टल की है।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर से एक सनसनी खबर सामने आ रही है है जहां पर इंजीनियरिंग के छात्र ने खुदकुशी कर ली है। छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में मिला है। ये घटना वल्लभ नगर के श्रीजी हॉस्टल की है।
इसी साल BE में एडमिशन लिया था
दरअसल ये पूरा मामला इंदौर के प्रतिष्ठित जीएसआईटीएस (GSITS) कालेज का है जहां पर फर्स्ट ईयर के छात्र अमन वर्मा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। 20 साल का अमन अनूपपुर का रहने वाला था और उसने इसी साल BE में एडमिशन लिया था। 21 अगस्त को ही अमन वल्लभ नगर स्थित श्रीजी हॉस्टल में रहने आया था।
वारदात का पता तब चला जब सुबह हॉस्टल का सफाई कर्मचारी कमरे की सफाई के लिए आया, लेकिन अमन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद, दोपहर में जब उसका रूममेट अक्षय कॉलेज से लौटा, तो उसने भी काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। फिर भी दरवाजा बंद रहा । इसके बाद ही सबको कुछ अनहोनी का शक हुआ ।
काफी देर तक अमन ने नहीं खोला दरवाजा तो शक हुआ

मौके पर हॉस्टल के अन्य छात्रों ने वार्डन को भी बुलाया। सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा, सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। अमन फंदे पर लटका हुआ था । तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। तुकोगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। लिहाजा इंजीनियरिंग के छात्र ने सुसाइड क्यों किया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्र ने इसी साल कॉलेज में दाखिला लिया था। लिहाजा घटना से पूरे कॉलेज और हॉस्टल में सनसनी फैल गई है।