Edited By meena, Updated: 28 Jun, 2022 05:09 PM
सागर के गर्ल्स कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एम ए की छात्रा मोबाइल गुम होने से नाराज होकर कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। मौके पर पुलिस बल और आरडीएफ की टीम और कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को समझाइश दी।
सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर के गर्ल्स कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एम ए की छात्रा मोबाइल गुम होने से नाराज होकर कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। मौके पर पुलिस बल और आरडीएफ की टीम और कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को समझाइश दी। काफी देर समझाइश के बाद आखिरकार छात्रा को नीचे उतारा गया।

एसपी तरुण नायक ने बताया छात्रा का मोबाइल गुम हो गया था और भी कुछ समस्याएं हैं समस्याओं हल करने का आश्वासन छात्रा को दिया है। साथ ही छात्रा और अन्य छात्राओं को एसपी ने समझाइश दी है। छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में कॉलेज प्रशासन को बताना चाहिए ऐसा बड़ा कदम कोई भी छात्रा ना उठाएं।