RTI एक्टविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डीन के सामने सौंपे फर्जी नियुक्ति के सबूत

Edited By Vikas kumar, Updated: 05 Oct, 2019 11:00 AM

ashish chaturvedi handed over evidence of fake appointment to dean

शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में डॉ जेएस नामधारी की नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े मामले में व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी भी पहुंचे। यहां उन्होंने डीन भरत जैन...

ग्वालियर (अंकुर जैन): शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में डॉ जेएस नामधारी की नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े मामले में व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी भी पहुंचे। यहां उन्होंने डीन भरत जैन के सामने डॉ जेएस नामधारी कि नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े के सबूत प्रस्तुत किये। आशीष चतुर्वेदी ने तत्कालीन शिवराज सरकार पर डॉ जेएस नामधारी को नियम विरुद्ध लाभ पहुचाने के आरोप लगाये। व्यापम घोटाला उजागर करने वाले आशीष ने एक नोटशीट का हवाला देते हुए बताया, की डॉ जेएस नामधारी लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्रतिनियुक्ति पर गजराराजा मेडिकल कॉलेज में रजिस्ट्रार मेडिसिन विभाग के पद पर पदस्थ हैं, अब उन्होंने इस पद पर संविलियन का आवेदन दिया है, जबकि इस पद पर 1 नियुक्ति सीधी भर्ती से की जानी थी, लेकिन राजनीतिक लाभ लेकर डॉ जेएस नामधारी यहां काम कर रहे हैं, जो कि नियम विरुद्ध है।
 PunjabKesari, Vyapam Scam, appointment of Dean, Gajraraja Medical College, Whistle Blower Ashish Chaturvedi, JS Namdhari, disturbances, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gwalior News, Punjab kesari

आपको बता दें कि डीन भरत जैन ने आशीष चतुर्वेदी को नोटिस जारी कर नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े के सबूत प्रस्तुत करने को कहा था, आशीष चतुर्वेदी नोटिस मिलने के बाद GRMC पहुंचे थे, यहां डीन के सामने ही फर्जीवाड़े के सम्बंध में सारे सबूत पेश किये।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!