Edited By meena, Updated: 16 Jul, 2024 06:04 PM

भिंड जिले के मालनपुर कस्बे में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है...
भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड जिले के मालनपुर कस्बे में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां नगर परिषद के ट्रैक्टर के पीछे मृत गाय को रस्सी से बांध कर 2 किमी तक घसीटते हुए ले जाया गया। दरअसल यह पूरा मामला मालनपुर नगर परिषद क्षेत्र एटलस चौराहे का बताया जा रहा है जहां नगर परिषद के कर्मचारियों के हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है।
NH719 के किनारे पड़ी मृत गाय के शव को कस्बे से ले जाने के लिए नगर परिषद कर्मचारी टैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे और उन्होंने मृत पड़ी गाय को ट्रैक्टर की ट्राली के पीछे रस्सी से बांध लिया और मालनपुर कस्बे से 2 किमी दूर तक कर्मचारियों के द्वारा घसीटते हुए ले जाया गया और मृत गाय को गढ्डा खोद कर नहीं बल्कि खुले में यूं ही फेंक दिया गया। मामला मीडिया में आते ही अब नगर परिषद अधिकारी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।