BJP में फिर दिखी अंतर्कलह, शिवराज-भार्गव आमने-सामने

Edited By Vikas kumar, Updated: 31 Jan, 2019 12:59 PM

bjp again faces interruption

विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में मचा हड़कंप अब फिर सामने आ रहा है, अब गोपाल भार्गव और पूर्व शिवराज सिंह आमने सामने हो चले हैं। लोकसभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामं...

भोपाल: विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी में मचा हड़कंप अब फिर सामने आ रहा है, मामला इतना गरम हो चला है कि अब गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आमने सामने हो चले हैं। लोकसभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की उपस्थिति में हुई बैठक में दोनों नेताओं के बयान में सीधे तौर पर तकरार दिखाई दी। 

PunjabKesari


लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए की जा रही बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की हार से कार्यकर्ता हताश हैं और उनमें अवसाद की स्थिति है। इसके बाद जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच पर आए तो उन्होंने गोपाल भार्गव की बात का कटाक्ष करते हुए कहा कि 'कार्यकर्ताओं में हार से कोई हताशा नहीं है। कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में हुई हार का बदला लेने के लिए तैयार हैं।' दोनों नेताओं की बयानबाजी उस वक्त हुई जब वहां पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल मौजूद थे। इस बीच भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुंकि हम मात्र चार-पांच सीटों की वजह से हार गए, इस लिए कार्यकर्ताओं में अवसाद की स्थिति है। अगर हार का अंतर अधिक होता तो शायद कार्यकर्ता इतने निराश नहीं होते।


PunjabKesari

लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश के दो दिग्गज नेताओं की इस तरह की बयानबाजी बीजेपी को संकट में डाल सकती है। क्योंकि एक नेता प्रतिपक्ष है तो दूसरा 15 वर्षों तक प्रदेश का मुख्यमंत्री रह चुका है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!