वीर सावरकर को लेकर BJP कांग्रेस आमने-सामने, नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय पर निशाना

Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Oct, 2019 12:42 PM

bjp congress face to face with veer savarkar

महाराष्ट्र औऱ हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती जारी है। दोनों ही राज्यों में भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। हम बात करें महाराष्ट्र की तो बीजेपी ने चुनावों को लेकर अपने घोष...

भोपाल: महाराष्ट्र औऱ हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती जारी है। दोनों ही राज्यों में भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। हम बात करें महाराष्ट्र की तो बीजेपी ने चुनावों को लेकर अपने घोषणापत्र में लिखा है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाएगा। जिसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘जिस दिन सावरकर को भारत रत्न दिया जाएगा वह दिन काला दिन होगा। दिग्गी के इस बयान के बाद अब बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने बता दिया है कि सावरकर भारत रत्न के हकदार हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने सावरकर जी को भी भारत रत्न मिले इस पर भी मोहर लगाई है। महाराष्ट्र के चुनाव देखकर ऐसा लग रहा है कि वो लोग अब चेहरा दिखाने के काबिल नहीं बचे। जो लोग कहते थे कि सावरकर जी को भारत रत्न मिलेगा तो वो दिन काला दिन होगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, BJP, Congress, Maharashtra Assembly Elections, Jhabua by-election, Haryana Assembly Elections, Digvijay Singh, Veer Savarkar, Narottam Mishra, BJP, Congress

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि इन चुनाव परिणामों के माध्यम से जनता ने अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी राष्ट्रवाद का दीया जलाकर दीपावली के दिन बीजेपी को दिया है। कांग्रेस पार्टी के पास ना तो नेता है, न नियम और न ही नीति है, कांग्रेस का सूर्य अब अस्त होने को है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, BJP, Congress, Maharashtra Assembly Elections, Jhabua by-election, Haryana Assembly Elections, Digvijay Singh, Veer Savarkar, Narottam Mishra, BJP, Congress

नरोत्तम मिश्रा ने झाबुआ उपचुनाव को लेकर कहा कि, झाबुआ कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, लेकिन हमारे प्रत्याशी भानु भूरिया अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इस बीच मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ कहती है करती कुछ नहीं, ऐसा हम नहीं बल्कि खुद ही कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और लक्ष्मण सिंह कह रहे हैं। लक्ष्मण सिंह के दिग्विजय सिंह के बंगले के सामने धरना देने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों भाई कमनलाथ सरकार पर दबाव बना रहे हैं, प्रदेश में इस वक्त प्रेशर पॉलिटिक्स चल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!