BSP विधायक के पति पर MP पुलिस हुई मेहरबान, ईनाम की राशि की निरस्त, केस की दोबारा होगी जांच

Edited By meena, Updated: 20 Jul, 2019 02:53 PM

bsp mla s husband case will be re examined

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी एवं पथरिया से बसपा विधायक के पति पर पुलिस ने नरमी का रुख अपनाते हुए उनपर घोषित ईनाम निरस्त कर दिया है। हत्याकांड में गोविंद सिंह की भूमिका को संदिग्ध माना और उन पर आरोप सिद्ध प्रतीत नहीं होने पर पुलिस ने उनके...

भोपाल: देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी एवं पथरिया से बसपा विधायक के पति पर पुलिस ने नरमी का रुख अपनाते हुए उनपर घोषित ईनाम निरस्त कर दिया है। हत्याकांड में गोविंद सिंह की भूमिका को संदिग्ध माना और उन पर आरोप सिद्ध प्रतीत नहीं होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश नहीं किया। अब इस मामले में नए सिरे से जांच की जाएगी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, विधायिका के पति गोविंद सिंह पर दमोह जिल के 4 थानों में 16 और जबलपुर में एक आपराधिक मामला दर्ज है। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, महिलाओं को बहला-फुसलाकर ले जाना, लूट और डकैती की योजना से लेकर अवैध हथियार रखने के गंभीर मामले हैं।

PunjabKesari

इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी पक्ष गोविंद की ओर से दो-तीन आवेदन प्रस्तुत कर जांच की मांग की गई थी। पहले भी पड़ताल में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले थे, जिसमें उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो रहा था इसलिए उनके खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही थी, उसे रोक दिया गया था।  एसपी के अनुसार, अब इस मामले में गोविंद सिंह के खिलाफ धारा 173 (8) के तहत प्रकरण की विवेचना की जा रही है। जिसमें आने वाले समय में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। इसलिए गोविंद सिंह पर घोषित 2500 हजार की ईनाम भी निरस्त कर दी गई है।

PunjabKesari

पुलिस ले सकती है यह फैसला
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस सीआरपीसी की धारा 173 के तहत जेल भेजने से पहले मामले की जांच कर सकती है। इसके बाद ही पता चलेगा कि उन्हें जेल भेजा जाएगी या नहीं। जिन मामलों के आधार पर इसकी जांच होती है, उसमें अभियुक्त के सस्वीकृत बयान, उनके मोबाइल लोकेशन और आपसी कनेक्टीविटी, क्षेत्रीय लोगों के मौखिक साक्ष्य और उपयोग किए गए हथियारों की बरामदगी आदि को लेकर पड़ताल की जाती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!