Edited By Vikas kumar, Updated: 22 Sep, 2019 03:50 PM

सलकनपुर के मां देवी धाम में आगामी 29 सितम्बर से शारदेय नवरात्रि के साथ ही 9 दिवसीय मेला शुरू होने वाला है। मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और उपर चढ़...
नसरुल्लागंज (अमित शर्मा): सलकनपुर के मां देवी धाम में आगामी 29 सितम्बर से शारदेय नवरात्रि के साथ ही 9 दिवसीय मेला शुरू होने वाला है। मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और उपर चढ़ते समय कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील ने सलकनपुर का दौरा कर सभी स्थानों का जायजा लिया, व जरूरी निर्देश दिए। क्योंकि हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

इस मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, SP शिशिंद्र चौहान और थाना प्रभारी रविंद्र यादव के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता, सलकनपुर मेला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि ‘यह मेरी ड्यूटी है कि व्यवस्था कैसी है और मैं कलेक्टर व SP साहब को बधाई देता हूं कि उन्होंने अच्छी व्यवस्था की है'।