मिलावट की वजह से MP में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, रिपोर्ट में 40% मिलावट का खुलासा: स्वास्थ्य मंत्री

Edited By Jagdev Singh, Updated: 21 Dec, 2019 02:44 PM

cancer patients increas mp due adult report 40 adult health min tulsi silavat

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने राजधानी भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए मिलावट को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी के कारण मध्य प्रदेश में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। मंंत्री...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने राजधानी भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए मिलावट को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी के कारण मध्य प्रदेश में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। मंंत्री ने कहा कि आज ही हमने कैंसर से जौरा विधायक बनवारीलाल शर्मा को खोया था।

PunjabKesari

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में कहा कि यह बड़ा खुलासा मध्य प्रदेश मिलावटी सैंपल की रिपोर्ट में हुआ है। इस दौरान रिपोर्ट में 40 प्रतिशत मिलावट होने का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ अबतक 40 रासुका और 106 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

PunjabKesari

इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि मिलावटखोरी में शामिल होने वाले अधिकारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा या छोटा अधिकारी हो अगर मिलावटखोरी में शामिल हुआ पाया गया तो छोड़ा नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध में लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सांची दूध में यूरिया की मिलावट पर भी सरकार सख्त है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!