Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 11:54 AM
खंडवा जिले में बुधवार की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि एक मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत हो गई, गंभीर हालत में घायल हिमांशु को इंदौर रेफर किया गया था यहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इंदौर रोड़ पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो मेडिकल स्टूडेंट को टक्कर मारी थी मौके से कार सवार भाग गया। यह घटना छैगांव माखन थाना क्षेत्र की है। पीछे से आ रही कार ने बाइक पर सवार मेडिकल स्टूडेंट को जोरदार टक्कर मार दी थी।
हादसा इतना भयानक था कि एक स्टूडेंट का पैर का पंजा अलग हो गया दूसरे स्टूडेंट को भी गंभीर चोट आई है। आपको बता दें कि दोनों युवक मेडिकल कॉलेज में 2022 बैच के स्टूडेंट हैं, इनमें से एक हिमांशु और दूसरा आशीष यादव है, बताया जा रहा है कि इंदौर में इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई है आशीष का अभी इलाज चल रहा है।