Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 12:03 PM

जिले में जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाई-प्रोफाइल जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है।
शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले में जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाई-प्रोफाइल जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। सिंहपुर थाना पुलिस ने केरहा के जंगल में दबिश देकर जुए के बड़े फड़ को पकड़ा और 40 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, केरहा के जंगल में लग्जरी कारों की हेडलाइट की रोशनी में जुआ खेला जा रहा था। सिंहपुर पुलिस की इस सनसनीखेज कार्रवाई में शहडोल शहर के नामचीन 11 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 4 आरोपी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरहा के जंगल में शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिलों के लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर सिंहपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, इस जुआ फड़ का मास्टरमाइंड रामजी शर्मा बताया जा रहा है। मौके से पुलिस ने 3 लग्जरी कारें, 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 27 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 40 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे जुआ नेटवर्क की जांच की जा रही है।