Edited By Desh sharma, Updated: 25 Oct, 2025 03:26 PM

मध्य प्रदेश में दीपावली के समय कई लोगों ने कार्बाइड गन का जमकर इस्तेमाल किया और बेचने वालों ने भी इस गन को बेचकर ख़ूब चादी कूटी । लेकिन इसके इस्तेमाल से 200 से अधिक लोगों की आँखों पर असर देखा गया, इसके साथ ही कई लोगों की आँखों की रोशनी चली गई।
इंदौर (सचिन बहरानी):मध्य प्रदेश में दीपावली के समय कई लोगों ने कार्बाइड गन का जमकर इस्तेमाल किया और बेचने वालों ने भी इस गन को बेचकर ख़ूब चादी कूटी । लेकिन इसके इस्तेमाल से 200 से अधिक लोगों की आँखों पर असर देखा गया, इसके साथ ही कई लोगों की आँखों की रोशनी चली गई।
कई गंभीर घायल हो गए। बात करें इंदौर शहर की तो आस पास ज़िले से घायल होकर करीब 32 मरीज़ इंदौर के अस्पताल में भर्ती हुए। जिसमें नौ मरीज इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे, बाक़ी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। कार्बाइड गन के दुष्प्रभावों को देखते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी बात बोली है। कैलाश ने कहा कि जो भी इस गन को बेचेगा या उपयोग करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
देश भर में हल्ला मचने के बाद इसको मध्य प्रदेश में बैन कर दिया गया , इंदौर में भी कलेक्टर ने इसके बेचने और इस्तेमाल करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार ने इसे बैन कर दिया है, जो भी इसको अब बेचेगा और इसका इस्तेमाल करेगा उसके ऊपर भी सख़्त कार्रवाई की जाएगी।