MP की शेफ लता टंडन ने बनाया लांगेस्ट कुकिंग गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Edited By Jagdev Singh, Updated: 31 Oct, 2019 06:17 PM

chef lata tandon of mp made longest cooking guinness world record

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की शेफ लता टंडन ने लांगेस्ट कुकिंग मैराथन में लगातार सबसे अधिक समय तक भोजन पकाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। उन्होंने 87.45 घंटे तक भोजन पकाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है............

PunjabKesariरीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की शेफ लता टंडन ने लांगेस्ट कुकिंग मैराथन में लगातार सबसे अधिक समय तक भोजन पकाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। उन्होंने 87.45 घंटे तक भोजन पकाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

PunjabKesari

वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड अमरीका की रिकी लुम्पकिन के नाम था। उनके नाम अब तक 68.30 घंटे तक भोजन पकाने का रिकॉर्ड दर्ज था। लता टंडन ने रीवा के होटल स्टार में 3 से 6 सितंबर तक लगातार भोजन पकाकर यह चुनौती पेश की थी। करीब दो महीने तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने भोजन पकाने के दौरान की गई वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज का सत्यापन किया गया और आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी थी। वहीं अब शेफ लता टंडन दुनिया की ऐसी शेफ चुनी गई हैं जिन्होंने सबसे अधिक समय तक लगातार भोजन पकाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

PunjabKesari

लांगेस्ट कुकिंग मैराथन को रीवा में 3 से 6 सितम्बर तक आयोजित किया गया था। इसे सत्यापित करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम रीवा आई थी। दोनों की ओर से उसी समय ही प्रमाण पत्र लता टंडन को दिए गए थे। इसके बाद तीन कैमरों से लगातार लता द्वारा बनाए गए भोजन वीडियो रिकॉर्डिंग और इसे सत्यापित करने वाले जूरी जजेज की रिपोर्ट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड के ऑफिस में भेजी गई थी।

PunjabKesari

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से लांगेस्ट कुकिंग मैराथन में रिकॉर्ड बनाने की आधिकारिक घोषणा होने के बाद बीती देर रात रीवा पहुंची लता टंडन को बधाई देने लोगों का तांता लग गया उनके समर्थक व चाहने वालों ने ढोल, पटाखे व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया इस दौरान रीवा विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, महापौर ममता गुप्ता, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर बधाई दी। इस दौरान लता ने कहा कि ऐसा कोइ रिकॉर्ड नहीं जिसे हम भारतीय नहीं तोड़ सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश में रहने पर महसूस होता है की हम भारतीय हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कई जगहों से ऑफर था, लेकिन मैंने भारत और अपने रीवा को चुना उन्होंने कहा खाना पकाते समय पूरे शरीर में दर्द था, लेकिन हजारों लोगों की दुआओं और प्यार ने इतनी हिम्मत दी की 87 घंटे का रिकॉर्ड बन गया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!