Edited By meena, Updated: 25 May, 2023 04:02 PM

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं-12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं-12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में रहने वाली मौली नेमा ने कला संकाय विषय से टॉप किया है। कुमारी मौली नेमा पिता अनिल नेमा और माता ममता नेमा ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा का नाम रोशन किया।

मौली नेमा ने कला संकाय में 489 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में सबसे ज्यादा नंबर लेकर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौली नेमा ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षक परिवार को दिया है। मौली नेमा ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सेवा की परीक्षा प्राप्त करके शासकीय उच्च पद पर पहुंचना चाहती है।