Edited By meena, Updated: 15 Mar, 2023 04:01 PM

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए का भुगतान किया
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए का भुगतान किया। इस लाभांश राशि में गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 25 लाख रूपए, गौठान समितियों को 1.65 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 1.14 करोड़ रूपए शामिल है।
हितग्राहियों को अब तक 419 करोड़ 25 लाख रूपए का भुगतान हुआ है। विगत माह तक गौठानों में 107.75 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी हुई। गोबर विक्रेताओं को अब तक 215 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान हुआ है। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 185.77 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।