Edited By meena, Updated: 22 Feb, 2023 06:14 PM

छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं वैसे वैसे ईडी कार्रवाई कार्य करती है। अभी छत्तीसगढ़ में इसके बाद कर्नाटक में भी और डॉ रमन सिंह और राजेश मूणत Ed के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं। जब छत्तीसगढ़ में आए थे तो बीजेपी के नेताओं के पास क्या था इनके ऊपर छापा क्यों नहीं डालते हैं?
Ed लगातार परेशान कर रही है। लोगों को प्रताड़ित कर रही है और हमने केंद्र सरकार को अवगत करवाया है लेकिन केंद्र सरकार नहीं सुन रही है और अब न्यायालय जाने के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं है और हम न्यायालय की शरण में जाएंगे। बीजेपी कांग्रेस से डरी हुई है। इसी कारण से कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। यह सीधी लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं। इसलिए यह ईडी को सामने करते हैं।