Edited By meena, Updated: 12 Feb, 2020 10:57 AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के झाड़ू ने बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। एक ओर कांग्रेस वहां खाता खोलने में नाकामयाब रही वहीं बीजेपी की झोली में महज 8 सीटें आई। दिल्ली में आप की जीत पर सीएम कमलनाथ ने केजरीवाल को बधाई दी है...
भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के झाड़ू ने बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। एक ओर कांग्रेस वहां खाता खोलने में नाकामयाब रही वहीं बीजेपी की झोली में महज 8 सीटें आई। दिल्ली में आप की जीत पर सीएम कमलनाथ ने केजरीवाल को बधाई दी है और बीजेपी की हार पर निशाना साधा है। सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र, झारखंड और अब दिल्ली के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा की नफ़रत व बाटने की राजनीति को देशवासी नकारते जा रहे है।

भाजपा ने दिल्ली चुनाव को खुद को पूरी तरह झोंके रखा मुद्दों से भटकाने व गुमराह करने का जमकर प्रयास किया, जमकर झूठ बोला लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। यह परिणाम केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो की हार है, यह भाजपा के लिये आत्मचिंतन का समय है, यह परिणाम देश से भाजपा को नकारने की जो शुरुआत हो चुकी है, उसी कड़ी के रूप में है। वहीं कांग्रेस के हिस्से एक भी सीट न आने को लेकर उन्होंने कहा कि हम पार्टी स्तर पर इसकी समीक्षा भी करेंगे, मंथन भी करेंगे