CM कमलनाथ ने किया चौथे जल महोत्सव का शुभारंभ, MP का गोवा है हनुवंतिया

Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2020 01:45 PM

cm kamal nath inaugurates fourth water festival hanwantia is mp of goa

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने खंडवा के इंदिरा सागर बांध के पास हनुवतिया टापू पर जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम और वाटर स्पोर्ट्स के भी खास इंतजाम किए गए हैं। इस महोत्सव को टूरिज्म...

खंडवा: मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने खंडवा के इंदिरा सागर बांध के पास हनुवतिया टापू पर जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम और वाटर स्पोर्ट्स के भी खास इंतजाम किए गए हैं। इस महोत्सव को टूरिज्म की नजर से अहम माना जा रहा है। 

PunjabKesari

एक महीने तक चलने वाले इस महोत्सव में पर्यटक जल से लेकर आसमान तक में भ्रमण कर पाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत गणगौर नृत्य के साथ हुआ। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पर्यटन मंत्री, विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर, मांधाता विधायक नारायण पटेल, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल भी इस मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर गणगौर, निमाड़ी नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।


PunjabKesari

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
सीएम कमलनाथ ने कहा कि, इस जल महोत्सव से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश की आर्थिक गतिविधि में बढ़ेगी। इसके जरिए हम दूसरे प्रदेशों की तुलना में टूरिज्म के क्षेत्र में हम अपना कद बढ़ाएंगे। पर्यटक स्थलों जैसे कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच इसमें कई लोगों को रोजगार मिलता है, आर्थिक गतिविधि मिलती है। कोई खाना बनाता है, कोई सामान उठाता है कोई गाड़ी चलाता है।

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा कि हनुवंतिया आकर मैं कैंप, नाव या बोट की दृष्टि से नहीं देखता, मैं देखता हूं कितने नौजवानों का भविष्य इससे जुड़ेगा, कितनों को रोजगार मिलेगा। आज इंटरनेट, गूगल, वाट्सअप से जुड़े युवा ही निर्माण करेंगे। यह हमारे सामने चुनौती हैं। वहीं सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!