सियासी हलचल के बीच सीएम कमलनाथ का जनता के नाम खुला संदेश

Edited By meena, Updated: 07 Mar, 2020 04:30 PM

cm kamal nath s open message to public amidst political upheaval

मध्य प्रदेश में पल पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सीएम कमलनाथ ने जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक को लेकर जनता विश्वास दिलाया है कि उनकी सरकार...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में पल पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सीएम कमलनाथ ने जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक को लेकर जनता विश्वास दिलाया है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है और सारे विधायक उनके साथ खड़े हैं। सीएम कमलनाथ ऐसे नेताओं में जाने जाते हैं जो जमीनी स्तर पर कार्य करते है और जानते हैं कि सबको एक साथ लेकर कैसे चलना है।

PunjabKesari

इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 दिन से गायब विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के मिलने के बाद कमलनाथ ने कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता 'अग्निपथ' ट्वीट की है। इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम पत्र जारी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा, "मैं यह कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सत्ता की लोलुपता भाजपा के नेताओं को इस क़दर नैतिक पतन की ओर ले जाएगी कि वे प्रदेश के नागरिकों के प्रजातंत्रीय निर्णय की ही सौदेबाजी करने लगेंगे।" 


मैं यह कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सत्ता की लोलुपता भाजपा के नेताओं को इस क़दर नैतिक पतन की ओर ले जाएगी कि वे प्रदेश के नागरिकों के प्रजातंत्रीय निर्णय की ही सौदेबाजी करने लगेंगे। आज सचमुच भाजपा नेताओं के इस अशोभनीय आचरण ने मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास और वैभवशाली विरासत को कलंकित करने की कोशिश की है।

मैं हतप्रभ हूं कि भाजपा को आखिर इस कदाचरण की प्रेरणा मिली कहाँ से है? क्या ये लोग उन माफ़ियाओं से प्रेरित हैं जिन्हें मैं जड़ से मिटा देना चाहता हूं? क्या ये लोग उन मिलावटखोरों के प्रभाव में है जिनसे मैं प्रदेश को मुक्त करने का संकल्प ले चुका हूं? क्या इन्होंने इस षड़यंत्र की कुचेष्टा उन रेत माफियाओं और वसूली माफियाओं के साथ मिलकर की है जिनके खिलाफ मैने लड़ाई का शंखनाद किया है और प्रदेश के राजस्व को पाँच गुना बढ़ा कर रेत माफियाओं की कमर तोड़ दी है? 



आज प्रदेश भाजपा नेताओं ने न सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, अपितु उन्होंने प्रदेश के विकास पर सीधा आक्रमण किया है। प्रदेश में धीरे-धीरे आ रहे निवेश और उसकी असीम संभावनाओं को आघात पहुंचाने की धृष्टता की है, किसानों की कर्ज माफी और उनके उज्ज्वल भविष्य पर वार किया है, युवाओं के रोजगार के सुनहरे अवसरों पर प्रहार किया है।

प्रदेश के नागरिकों के ‘इंदिरा गृह ज्योति योजना’ से सस्ती बिजली के साकार हो चुके सपने को ठेस पहुँचाने की कोशिश की है, क्योंकि किसी प्रदेश के विकास की अनिवार्य शर्त है उसकी राजनैतिक स्थिरता। 

PunjabKesari

मैं आश्वस्त हूं, मेरे सभी विधायक साथी सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े हैं, प्रदेश के विकास के प्रति प्रतिबद्ध और समर्पित हैं। मैं आज एक बात भाजपा नेताओं को साफ कर देना चाहता हूं कि मैने चालीस साल से ज्यादा के अपने सार्वजनिक जीवन में कभी भी नफरत, निराशा और नकारात्मकता को कोई स्थान नहीं दिया है। याद कीजिए जब मैं केंद्र में मंत्री था और प्रदेश में सरकार भाजपा की थी तब भी मैने पूरे मनोयोग से प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया है। एक क्षण भी मेरे मन में इस बात का खयाल कभी नहीं आया कि प्रदेश में भाजपा सरकार है और मैं उसे अस्थिर करूँ। मेरे अंतरमन में हमेशा मध्यप्रदेश की तरक्की का भाव ही रहा है। मैं भाजपा नेताओं से अनुरोध करता हूँ कि वे सत्ता की भूख का प्रदर्शन इस तरह न करें कि लोगों का प्रजातंत्र पर से भरोसा ही उठ जाए। मैं प्रार्थना करता हूँ कि हनुमान जी भाजपा को मर्यादा, संयम और चरित्रबल दें, ताकि हम सब पक्ष और प्रतिपक्ष मिलकर प्रदेश के विकास के स्वप्न को साकार कर सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!