Edited By meena, Updated: 22 Dec, 2025 02:21 PM

मध्य प्रदेश के गुना शहर के जगनपुर स्थित पीएम आवास कॉलोनी रविवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी। रात करीब 10 बजे हुई इस वारदात से रहवासियों में भारी दहशत है...
गुना (मिसबाह नूर) : मध्य प्रदेश के गुना शहर के जगनपुर स्थित पीएम आवास कॉलोनी रविवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी। रात करीब 10 बजे हुई इस वारदात से रहवासियों में भारी दहशत है। बदमाशों ने ईडब्ल्यूएस ब्लॉक 1 से 8 के सामने कई राउंड फायरिंग की, जिससे मकानों की खिड़कियों के कांच टूट गए। इस हमले में किचन में मौजूद एक युवक को गोली के छर्रे लगे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब फायरिंग शुरू हुई तो शुरूआत में लगा कि कहीं आतिशबाजी हो रही है। लेकिन जब खिड़कियों के कांच टूटने की आवाज आई और शोर मचा, तब लोग बाहर निकले। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो से तीन बदमाश मुख्य सड़क पर खड़े होकर बेखौफ गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही 15 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुँच गई थी। फायरिंग में ईडब्ल्यूएस ब्लॉक नंबर 1 में रहने वाले राजेश कलावत और आर्यन शिवहरे के ब्लॉक नंबर 5 के मकानों को निशाना बनाया गया है। दोनों ही मकान में लगीं खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गए। बताया जा रहा है कि आर्यन शिवहरे उस वक्त किचन में काम कर रहा था, जिसे गोली के छर्रे लगे हैं। कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों में इस घटना के बाद से भारी खौफ देखा जा रहा है।

इस घटनाक्रम को लेकर एक गंभीर संदिग्ध पहलू सामने आया है। दरअसल, सोमवार को नगरपालिका द्वारा इसी कॉलोनी के शेष बचे मकानों को बेचने के लिए एक 'मेले' का आयोजन किया जाना था। रहवासियों का आरोप है कि असामाजिक तत्व नहीं चाहते कि इस कॉलोनी का विकास हो या यहां और लोग आकर बसें। मेले से ठीक एक रात पहले हुई यह फायरिंग लोगों को डराने और मकानों की बिक्री रोकने की सोची-समझी साजिश नजर आ रही है।

घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी में न बिजली की सही व्यवस्था है और न ही पानी की। मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बीच अब जान का खतरा भी बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने यहां तक कहा कि पीएम आवास में मकान लेकर उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर दी है।
वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज में बदमाश साफ तौर पर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इन बदमाशों की पहचान और उनके पीछे की मंशा की जांच कर रही है। पीएम आवास कॉलोनी में रहने वाले अब कलेक्टर से मामले की शिकायत करने की बात कह रहे हैं।