Edited By Desh sharma, Updated: 13 Sep, 2025 06:13 PM

विश्व हिन्दू परिषद की लीगल सेल की अखिल भारतीय बैठक इंदौर में आयोजित हुई। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने जमकर मध्य प्रदेश सरकार की प्रशंसा की है ।
इंदौर (सचिन बहरानी): विश्व हिन्दू परिषद की लीगल सेल की अखिल भारतीय बैठक इंदौर में आयोजित हुई। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने जमकर मध्य प्रदेश सरकार की प्रशंसा की है । मोहन ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश में सुशासन की ओर काम किया है और कानून को तोड़ने वालों को सजा दी है।
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने बीजेपी सरकार की तारीख करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के अंदर मछली-मगर सबको ठिकाने लगाया है। कानून सब के लिए बराबर है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार तीनों कानूनों को लागू करने में सबसे तेजी से काम कर रही है। हमारी सरकार बनने के साथ ही हमने लाउड स्पीकर के शोर को नियंत्रित किया। बेशक आप अपने-अपने धर्म की इबादत करो, इसमें कोई मनाही नहीं है, लेकिन कानून का पालन तो सबको करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 हजार से ज्यादा माइक उतारने का काम किसी ने किया है तो हमारी सरकार के माध्यम से हुआ है।
राज्य के अंदर मांस बेचने के लिए फूड सेफ्टी नियम का पालन करना होगा। दरअसल, हाल ही में भोपाल के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी, रेप-ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जाने के मामले में मछली परिवार का नाम सामने आया है। कुछ दिन पहले मछली परिवार के करोड़ों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। वहीं, इस परिवार का नेताओं से कनेक्शन भी सामने आता रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लगातार देश में संविधान और गंभीर धाराओं को बदलने वाले कानून को लेकर मांग उठाती रही है और बदलाव के भी सुझाव भी दिए हैं। इस अखिल भारतीय बैठक में आने वाले प्रस्तावों पर मध्य प्रदेश शासन और केंद्र सरकार नए बिलों में सुधार करने की पूरी कोशिश करेगी।