CM शिवराज की लाॅकडाउन में जनता से पैनिक न होने की अपील, रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराएगी सरकार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 25 Mar, 2020 10:54 AM

cm shivraj s appeal public not panic lockdown govt provide everyday things

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की जनता से लॉकडाउन के दौरान पैनिक न होने की अपील की है। वहीं सीएम ने कहा कि आने वाले 21 दिन प्रदेश सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।...

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की जनता से लॉकडाउन के दौरान पैनिक न होने की अपील की है। वहीं सीएम ने कहा कि आने वाले 21 दिन प्रदेश सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, इसकी चिंता ना करें।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आने वाले 21 दिनों को कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक युद्ध के लिए अतिआवश्यक बताया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से घर पर ही रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले साल हमारे द्वारा आज उठाये गए कदमों पर निर्भर हैं। इस वैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए हमें एकजुटता दिखानी है।

वहीं शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा, ''जो स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस और सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, लड़ रहे हैं, उनके लिए दुआ करें और हरसंभव उनकी मदद करें।'' शिवराज ने कहा कि आज जो लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं, वे नादानी कर रहे हैं। वे खुद तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही अपने बीवी-बच्चों, भाई-बहनों, माता-पिता की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। अपने घरों में ही रहें, आप सभी तक सभी जरूरी वस्तुएं पहुंचाई जाएंगी।

कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना एक महीने का वेतन भी सीएम राहत कोष में दान कर दिया है। साथ ही सभी विधायकों से एक महीने का वेतन दान देने की अपील की है. जो जहां है उन्हें वहीं रहने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!