Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Aug, 2024 09:14 PM
इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 7 सितंबर से 10 दिनी गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ होगा।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 7 सितंबर से 10 दिनी गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ होगा। इस महोत्सव में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा के लिए आज यहां खजराना गणेश मंदिर में प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में तैयार किए गए मास्टर प्लान के संबंध में चर्चा की गई।
इसके साथ ही मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ 7 सितंबर से प्रारंभ होने वाले गणेश चतुर्थी महोत्सव के पहले दिन सुबह 9:30 बजे ध्वजा पूजन के साथ यह महोत्सव प्रारंभ होगा। भगवान गणेश का स्वर्ण आभूषणों के साथ विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर को फूलों एवं विद्युत रोशनी के साथ विशेष रूप से सजाया जायेगा।
इसके अलावा गणेश जी को सवा लाख लड्डुओं का भी भोग लगाया जाएगा, बैठक में दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी और प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे।