Edited By meena, Updated: 25 Jul, 2024 06:12 PM

सादगी भरे अंदाज़ के लिए जाने पहचाने जाने वाले ये जनाब हैं दमोह जिले के मुखिया दमोह कलेक्टर सुधीर ...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : सादगी भरे अंदाज़ के लिए जाने पहचाने जाने वाले ये जनाब हैं दमोह जिले के मुखिया दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जो अपनी अलग तरह की कार्य प्रणाली के लिए अब सारे प्रदेश में प्रसिद्ध हो चुके हैं, अब उनकी तस्वीर देखकर ही लोग पहचान जाते है कि ये है दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर हैं।
इन्होंने बाकायदा अपनी पूरी दिनचर्या और सप्ताह भर का टाइम टेबिल सार्वजनिक कर रखा है। सप्ताह में 3 दिन जनसंपर्क ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण बाकी दिन ऑफिस में तो कलेक्टर कोचर अपने भ्रमण के दौरान जिले के पथरिया क्षेत्र के ग्राम सूखा पहुंचे उन्होंने यहां स्कूल का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से की चर्चा और यहां बच्चों को वितरित हो रहे माध्यहृान भोजन का ज़ायका लिया, स्वाद टेस्ट किया कि हमारे जिले के मासूम बच्चों को कैसा भोजन मिल रहा है।
वीडियो बनते ही वायरल हुआ तो पल भर में चर्चा का विषय बन गया। ख़ास बात ये भी देखी गई कि सूखा गांव से डेढ़ किलोमीटर पैदल चल कर दमोह कलेक्टर शासकीय हाई स्कूल पहुंचे।