Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Sep, 2024 11:06 AM
अमरपाटन थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम को ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम को ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई, आपको बता दें की इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है उसे बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी - बेला नेशनल हाईवे नंबर 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम करही के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई मृतकों की पहचान ललन पटेल और राजेंद्र पटेल के रूप में हुई है। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में गिट्टी लोड कर जा रहे थे। इसी दौरान करही के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, ट्रक में मिर्ची लोड थी हादसे में ट्रक ड्राइवर भी ट्रक के अंदर ही फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की बाद में जेसीबी की मदद से ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली को अलग कराया गया फिर ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाल कर अमरपाटन अस्पताल भेजा गया है।