आयरन, स्टील्स की 8 फर्मोें पर वाणिज्यिक कर के छापे, 20 करोड़ टैक्स चोरी की आशंका

Edited By Jagdev Singh, Updated: 04 Jan, 2020 07:07 PM

commercial tax raids 8 firms iron steels 20 crore tax evasion feared

मध्य प्रदेश में आयरन-स्टील्स बनाने वाली आठ फर्मों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेशव्यापी छापा मारा है। कार्रवाई इंदौर में राठी फर्म के साथ ही भोपाल में कांकड़ा ग्रुप, मंदसौर में वीनस, ग्वालियर में ओम स्मेल्टर्स, मुरैना में...

इंदौर: मध्य प्रदेश में आयरन-स्टील्स बनाने वाली आठ फर्मों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेशव्यापी छापा मारा है। कार्रवाई इंदौर में राठी फर्म के साथ ही भोपाल में कांकड़ा ग्रुप, मंदसौर में वीनस, ग्वालियर में ओम स्मेल्टर्स, मुरैना में अंबा शक्ति उद्योग ग्रुप की कुल आठ फर्मों पर हुई। संभावना जताई जा रही है कि इन ग्रुपों द्वारा करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी की गई है।

वहीं विभाग द्वारा इन ग्रुपों के पुराने रिटर्न की जांच, जारी किए गए ई वे बिल और ली गई क्रेडिट आदि के आधार पर की गई जांच में प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि इसमें अंतर है। इसके बाद विभाग ने शुक्रवार को एक साथ अलग-अलग शहरों में कई टीमें बनाकर सभी परिसरों में एक साथ दबिश दी गई। यह जांच शनिवार रात तक जारी थी। इसमें भारी मात्रा में दस्तावेज, रिकार्ड आदि जमा कराए गए हैं।

विभाग द्वारा इन फर्मों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। पोर्टल पर आई जानकारी के बाद भारी अनियमितता की आशंका व्यक्त की गई, जिसके बाद स्टेट टैक्स कमिशनर राघवेंद्र सिंह ने टीम बनाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए। यह भी बताया जा रहा है कि इन ग्रुपों द्वारा बाहर माल बिक्री बताया, लेकिन इसे स्थानीय बाजारों में ज्यादा खपा दिया, वहीं अधिक मात्रा में क्रेडिट क्लेम कर ली गई।

वहींं विभाग ने बिना टैक्स दिए, ई वे बिल लिए बिना ही मप्र के अंदर माल लाने और खपाने की आ रही शिकायतों के बाद पूरे प्रदेश में चौकियों के पास सघन जांच की, जिसमें 22 ट्रक पकड़े गए। अधिकांश ट्रकों में लोहे का माल ही बिना टैक्स के आ रहा था, इसमें भी एक करोड़ की टैक्स चोरी, पेनल्टी वसूली जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!