कांग्रेस नेता का अनोखा प्रदर्शन! आवारा कुत्तों से खतरे को देखते हुए बांटे डंडे

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Feb, 2023 02:40 PM

congress leader unique protest against street dog

कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी (congress leader pramod dwivedi) ने अनोखा प्रदर्शन किया। इंदौर शहर में सवा लाख से अधिक आवारा घूम रहे कुत्तों (dogs) के खतरे को देखते हुए आम जनता को डंडे बांटे।

इंदौर (सचिन बहरानी): कांग्रेस की विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी (congress leader pramod dwivedi) ने अनोखा प्रदर्शन किया। इंदौर शहर में सवा लाख से अधिक आवारा घूम रहे कुत्तों (dogs) के खतरे को देखते हुए आम जनता को डंडे बांटे। प्रदर्शन के संबंध में जानकारी देते हुए प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि इंदौर नगर निगम हर साल करोड़ों रुपए कुत्तों की नसबंदी पर खर्च करती है लेकिन उसका रिजल्ट हीरो नजर आ रहा है।

PunjabKesari

इंदौर निगम पर बरसे कांग्रेस नेता   

प्रमोद द्विवेदी के मुताबिक पिछले साल निगम के बजट में 7 करोड़ रखे गए थे और इस बार 4 करोड़ रुपए कुत्तों की नसबंदी के लिए रखे गए हैं। लेकिन उसका परिणाम जीरो रहा है। उन्होंने इंदौर नगर निगम (indore nagar nigam) पर पैसों की बर्बादी का आरोप लगाया। उन्होने मीडिया से कहा कि कुत्तों की देखरेख और उन्हें संभालने के लिए निगम की ओर से शहर के चारों ओर पिंजरापोल बनाए गए। आज उनकी जमीन पर माफिया (mafia) का कब्जा हो गया है, निगम उसे छुड़वा नहीं रहा है। निगम पिंजरापोल की जमीनों को भू माफिया से छुड़वा कर  उस जगों पर पिंजरापोल बनाकर कुत्तों का रखरखाव करना चाहिए, जिन लोगों  की धार्मिक भावनाएं कुत्तों को खिलाने पिलाने की वह वहां जाकर उनकी सेवा कर सके और निगम के इस कदम से आम जनता का जीवन भी सुरक्षित रहेगा

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!