क्रिकेट के खेल में हुआ विवाद, सीने में तीन गोली उतारकर कर दी हत्या

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 May, 2020 11:37 AM

controversy in cricket game killed by shooting three chests

लॉक डाऊन में ढील मिलते ही अब लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं, और अपराधों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। कुछ बेफिक्र लोग लड़ाई, झगड़े मोल लेने लगे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले के...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): लॉक डाऊन में ढील मिलते ही अब लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं, और अपराधों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। कुछ बेफिक्र लोग लड़ाई, झगड़े मोल लेने लगे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना का है। जहां कलरया ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे युवाओं में विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लड़कों ने मिलकर दूसरे पक्ष के 22 वर्षीय युवा मोतीलाल शिवहरे को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Chhatarpur News, Maharajpur Police Station, Color Ground, Cricket Games, Shot dead, District Hospital Chhatarpur, Police

सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त हत्या हुई उस समय मृतक का 18-20 वर्षीय छोटा भाई मनीष शिवहरे भी वहीं था साथ ही तक़रीबन 25-30 लड़के थे जी कि क्रिकेट खेल रहे थे। पर जैसे ही पहली गोली चली सब भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच में जुट गया है। तो वहीं शव को महाराजपुर अस्पताल लाया गया है। जहां डाक्टरों ने हंगामे के डर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Chhatarpur News, Maharajpur Police Station, Color Ground, Cricket Games, Shot dead, District Hospital Chhatarpur, Police

सभी आरोपी महाराजपुर के ही बताये जा रहे हैं जो कि आपराधिक प्रवत्ति के हैं। सूत्रों के अनुसार हत्यारोपी राहुल चौरसिया, राहुल शिवहरे, विक्की डॉट कॉम, निक्की लहसुन समेत छः लोगों पर गोली चलाने का आरोप है। वहीं महाराजपुर पुलिस अभी नामों का ख़ुलाशा नहीं कर रही है कि ताकि आरोपी जल्द से जल्द पकड़े जाएं और फरार न हो सकें। वहीं इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!