Edited By Vikas kumar, Updated: 30 Sep, 2019 09:14 AM

केबीसी के 11 संस्करण में वैसे तो मध्यप्रदेश के कई प्रतभागी भाग ले कर प्रदेश का मान बढ़ा चुके हैं। लेकिन इस बार केबीसी की तरफ से तीन बार देश में सबसे साफ शहर चुने गए इंदौर के निगमा...
इंदौर: केबीसी के 11 संस्करण में वैसे तो मध्यप्रदेश के कई प्रतिभागी प्रदेश का मान बढ़ा चुके हैं। लेकिन इस बार केबीसी की तरफ से तीन बार देश में सबसे साफ शहर चुने गए इंदौर के निगमायुक्त आशीष सिंह को बुलाया गया है। शो में सिंह ने बताया कि कैसे इंदौर लगातार तीन बार नंबर 1 बन पाया। देखा जाए तो खुद भी महानायक अमिताभ बच्चन इंदौर शहर की तारीफ कर चुके हैं।

निगमायुक्त आशीष सिंह को कौन बनेगा करोड़पति से मिले आमंत्रण के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है। यह शो 2 अक्टूबर गांधी की 150 वीं जयंती पर प्रसारित किया जाएगा, क्योंकि पीएम मोदी ने दो अक्टूबर से ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। इस शो में IAS अशीष सिंह ने ना सिर्फ ये बताया कि इंदौर कैसे स्वच्छता में नंबर 1 बना, बल्कि ये भी बताया कि कैसे कचरे के पहाड़ में बदल चुके ट्रेंचिंग ग्राउंड को वैज्ञानिक तरीके से समतल कर गार्डन बना दिया।