Edited By meena, Updated: 07 Feb, 2023 05:58 PM

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बडी कार्यवाही करते हुए मिलावटी जहरीली नकली अवैध शराब बनाने वाले ठिकाने पर छापामारे की
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बडी कार्यवाही करते हुए मिलावटी जहरीली नकली अवैध शराब बनाने वाले ठिकाने पर छापामारे की। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से गांधी नगर क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में घर के अंदर मिलावटी जहरीली नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कारखाना संचालित कर रहे थे।

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में एक घर के अंदर मिलावटी जहरीली नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अमित कुमार जैन उर्फ सोनू और आनंद जटिया होना बताया।

वही पुलिस ने मौके से नकली जहरीली शराब से अंग्रजी एवं देसी शराब बनाने एवं अवैध रूप से ब्रांडेड कंपनी के रैपर और बोतल का उपयोग कर बोतल में नए ढक्कन पैकिंग कर नकली शराब का निर्माण का सामान सहित लगभग 600 लीटर जहरीली नकली अवैध शराब, प्रेशर मशीन, शराब के ढक्कन, प्लास्टिक के खाली क्वार्टर, हॉलमार्क, इलेक्ट्रिक तोल कांटा, रेपर कुल कीमत 6 लाख रुपए का माल जब्त किया है। वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से जहरीली शराब कहां-कहां बेची है। इसके बारे में पूछताछ कर रही है।