Edited By meena, Updated: 07 Jan, 2026 07:19 PM

महासमुंद जिले में एंबुलेंस वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी का सननसीखेज मामला सामने आया है...
महासमुंद (सोहेल अकरम) : महासमुंद जिले में एंबुलेंस वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी का सननसीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने 3 आरोपियों को 2 करोड़ 60 लाख रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस की सीट के नीचे से 5 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त किया। बताया जा रहा है कि आरोपी इसे उड़ीसा से नागपुर महाराष्ट्र ले जा रहे थे। पुलिस ने गांजा जब्त करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैI पकड़े गए कुल गांजे की कीमत 02 करोड़ 60 लाख रुपए बताई गई हैंI
वही अब आरोपियों के खिलाफ नारको एक्ट 20 बी के तहत कार्रवाई की गयी हैI कोमाखान पुलिस ने एम्बुलेंस क्रमांक OD 02 AX 5501 से 03 गांजा तस्करों की पहचान जालना औरंगाबाद महाराष्ट्र निवासी सागर बाघ, संजीव अहिरे और सुनील दावड़े के रूप में की हैं।