Edited By meena, Updated: 28 Sep, 2019 05:27 PM

मंडला के नैनपुर में अतरिया गांव के पास तालाब में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तालाब में लाश को तैरती देखते ही इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले...
मंडला(अनिल जांगड़े): मंडला के नैनपुर में अतरिया गांव के पास तालाब में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तालाब में लाश को तैरती देखते ही इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया।
शव की शिनाख्त गांव के ही मन्नू लाल वरकड़े के रूप में हुई है, जो 2 दिन से लापता था। ग्रामीणों की माने तो मन्नू लाल तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल डालने गया था और अक्सर नशे में चूर रहता था। मन्नू लाल घर मे अकेला रहता था और उसके बेटे-बहू बाहर मजदूरी करते हैँ। मन्नू लाल गांव की ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान में तुलाई का भी काम करता था और वक्त निकालकर तालाब में मछली पकड़कर अपना गुजारा कर लेता था