Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Aug, 2024 06:05 PM
शिवपुरी जिले में सोमवार को रातौर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिली है।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को रातौर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिली है। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है, अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली थाना पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की जेब में एक पर्ची निकली जिसमें आजमगढ़ यूपी लिखा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रेलकर्मी रेल की पटरी की जांच कर रहे थे। इस दौरान उनको मनियर रेलवे क्रॉसिंग के पास रातोर गांव में पुलिया के नीचे एक शव दिखाई दिया। तत्काल उन्होंने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।
शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है, शिवपुरी की कोतवाली थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।