दिल्ली दंगा आरोपी उमर खालिद के समर्थन में दिग्विजय सिंह! बोले – ‘PhD स्कॉलर है, निर्दोष है’

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Nov, 2025 11:51 AM

digvijay singh supports delhi riot accused umar khalid

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादों को हवा दे दी है।

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादों को हवा दे दी है। दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद के समर्थन में उन्होंने खुलकर बयान देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है कि “उमर खालिद बेगुनाह है, उसके साथ बहुत अन्याय हुआ है। वह PhD स्कॉलर है और किसी भी मापदंड में राष्ट्रद्रोही नहीं ठहराया जा सकता। उसे तत्काल रिहा किया जाना चाहिए।

दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब सुप्रीम कोर्ट में आज उमर खालिद की जमानत याचिका पर महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि उमर खालिद पर दिल्ली दंगों की साजिश रचने का आरोप है और वह पिछले 5 सालों से UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत जेल में बंद है।

राजनीतिक गलियारों में दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट के बाद हलचल तेज हो गई है। जहां विपक्ष इसे “न्याय की आवाज” बता रहा है, वहीं भाजपा नेता इसे देशविरोधियों का समर्थन कहकर घेरने में जुट गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई से ठीक पहले दिग्विजय सिंह की यह मांग न सिर्फ राजनीतिक बहस को गरमा रही है, बल्कि दिल्ली दंगों से जुड़ी संवेदनशील बहस को भी दोबारा चर्चा के केंद्र में ला रही है।

बैकग्राउंड:

उमर खालिद, जेएनयू के पूर्व छात्र, पर दिल्ली दंगों की साजिश का आरोप है। फरवरी 2020 में हुई हिंसा के बाद से वह जेल में है और उसकी जमानत याचिका अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, लेकिन उससे पहले दिग्विजय सिंह के बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!