इंदौर: नगर निगम के बजट सम्मेलन में जन-गण-मन छोड़ वंदे मातरम गाने पर हुआ विवाद

Edited By meena, Updated: 13 Jun, 2019 08:51 AM

dispute over vande mataram song and jana gan man

प्रदेश का आर्थिक राजधानी इंदौर में उस समय हंगामा देखने को मिला जब कुछ लोगों ने राष्ट्रगान रोक कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गान गाना शुरु कर दिया। हंगामे का वायरल वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है...

इंदौर: प्रदेश का आर्थिक राजधानी इंदौर में उस समय हंगामा देखने को मिला जब कुछ लोगों ने राष्ट्रगान रोक कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गान गाना शुरु कर दिया। हंगामे का वायरल वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में महापौर और स्थानीय बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ भी दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, नगर निगम बजट सम्मेलन की शुरुआत में पार्षदों और अन्य लोगों ने राष्ट्रगान गाना शुरु किया। वहां मौजूद बाकी लोग भी उनका अनुसरण करते हुए राष्ट्रगान गाने लगे। तभी एकाएक उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और वे राष्ट्रगान अधूरा छोड़ वंदे मातरम गाने लग पड़े। जिसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने राष्ट्रगान का अपमान समझा व उन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

PunjabKesari

नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरुका ने कहा कि यह गलती शायद किसी पार्षद की जुबान फिसलने से हुई है। इसके पीछे कोई दुर्भावना नहीं दिखाई देती। इसे बेवजह तूल नहीं देना चाहिए।उन्होंने कहा कि नगर निगम के सत्र के प्रारंभ में राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया जाता है, जबकि सदन सत्र का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ होता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!