Edited By Devendra Singh, Updated: 11 Dec, 2022 06:04 PM

इंदौर में नशे में धुत्त युवतियों ने पुलिस अधिकारी के सामने भारी हंगामा किया।
इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में भले ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया हैं। लेकिन जैसे-जैसे शहर का विकास बढ़ रहा है। वैसे-वैसे शहर में जीने के तौर तरीके बदलते जा रहे हैं। अब अत्याधुनिक संसाधनों के साथ इंसान अपने आपको भी अपडेट कर रहा है। भारतीय संस्कृति (indian culture) को छोड़कर विदेशी कल्चर (foreign culture) निभाकर शहर का माहौल और आबू हवा पर एक काला दाग लगा रहे हैं। वहीं विजय नगर में भी देर रात युवती ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर युवती को काफी मशक्कत के बाद पकड़कर थाने भेजवाया है।
देर रात शराबखोरी करती है युवतियां
दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में जहां एक ओर नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है। दूसरी ओर बाहर से आने वाले स्टूडेंट युवतियां देर रात तक काबू में शराब खोरी करती हैं और फिर अधिक शराब हो जाने के बाद सड़कों पर बेखौफ उत्पाद और हंगामा मचा दी है। हालांकि पहली बार नहीं है, पुलिस लाख दावे करती है कि समय पर अब और बड़ों को बंद कराया गया है। लेकिन अब बाहर के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और सड़कों पर लोट लगा रही है हालांकि इंदौर शहर काफी शांत और भाईचारे के साथ-साथ एक नई मिसाल स्वच्छता की देश और दुनिया में जाना जाता है।

समझाइश के बाद भी नहीं मानी युवतियां
लेकिन शहर की आबोहवा और शहर की भारतीय संस्कृति पर शहर की छवि खराब करने वाले ऐसे शबाना भी तत्व सड़कों पर उत्पात मचाते हैं। जिनमें खासतौर पर युवतिया अधिक शराब पीकर सड़कों पर नजर आती है। देहाती ट्रांस क्लब (dehati trans club indore) में शराब पीकर निकली युवती ने सड़कों पर जमकर हंगामा मचाया। कई लोग इन युवतियों को समझाई भी दे रहे थे, उसके बाद मौके से निकल है।
युवतियों को संभाले के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
एडीसीपी राजेश व्यास अपनी गाड़ी खड़ी कर नीचे उतरे लेकिन युवती का हंगामा देखकर मौके से भाग खड़े हुए स्थानीय पुलिस महिला टीम मौके पर पहुंची और युवती को पकड़कर थाने ले कर आई तकरीबन 1 घंटे तक युवती ने जमकर हंगामा मचाया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा समय पर कार्रवाई करने की बात कहते हैं वहीं समय पर पब बंद कराया जाता है, ऐसे में नियमों के खिलाफ संचालित करने वाले पब या फिर शराब कोरी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।