बिना प्लान काम शुरु करने पर इंजीनियर को महापौर की तगड़ी फटकार, बोले- मेरी सुपारी ले रखी है क्या

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Dec, 2025 05:01 PM

engineer receives strong reprimand from mayor for starting work without plan

मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में आजकल जनता पानी के लिए काफी परेशान है। शहर मे पाइपलाइन बदलने का काम चल रहा जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। द

(रतलाम): मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में आजकल जनता पानी के लिए काफी परेशान है। शहर मे पाइपलाइन बदलने का काम चल रहा जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरसअल शहर में अमृत-2 योजना में पाइप लाइन बदलने का कार्य चल रहा है। शहर के 9 वार्ड में 8 दिन से पाइप लाइन बदलने के काम के कारण पेयजल का  वितरण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते इस वार्ड में रहने वाली करीब एक लाख आबादी पेयजल के लिए तरस रही है। लोगों की भारी समस्या को देखते हुए जर्जर टैंकर से पानी  पहुंचाया जा रहा है लेकिन इससे समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।

महापौर इंजीनियर से बोले- क्या तुमने मेरी सुपारी ले रखी है?

लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि ये काम नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल की जानकारी के बिना ही जारी हुआ है। महापौर प्रहलाद पटेल के एक वीडियो में यह जानकारी सामने आई है। इसमें महापौर कहते नजर आ रहे हैं कि बगैर उनकी जानकारी के पाइप लाइन बदलने का काम शुरू क्यों किया? महापौर नगर निगम जलप्रदाय विभाग के इंजीनियर से बात करते हुए कह रहे  हैं कि, क्या तुमने मेरी सुपारी ले रखी है। टैंकरों की व्यवस्था आपके पास नहीं है, बिना प्लान के कुछ भी कर रहे हो, काम शुरु करने के पहले कोई तैयारी तो होनी चाहिए थी।

आपको अपनी जिम्मेदारी का जरा भी अहसास नहीं-महापौर

पहले आपको  नए वाली पाइप लाइन डालनी चाहिए थी फिर काम शुरु करना चाहिए था। इस काम की आपने मुझे और कमिश्नर को कोई जानकारी नहीं दी। आपको अपनी जिम्मेदारी का जरा भी अहसास नहीं है। जनता के फोन उठा-उठाकर हम परेशान हो रहे हैं। पटरी पार का पूरा इलाका हमको परेशान कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक भोपाल जाते  समय रास्ते में महापौर को जानकारी मिली कि वार्ड 1 से 8 और 13 में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। इसके बाद प्रहलाद पटेल गुस्सा हो गए। वो कहते नजर आए कि बिना किसी तकनीकि एक्सपर्ट और वैकल्पिक व्यवस्था के काम शुरु कर दिया गया। लोगों को समस्या हो रही है लेकिन अब कोई कुछ नहीं कर पा रहा है। महापौर ने कहा कि इस गलती की भरपाई हम लोगों को ही करनी पड़ेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!