नेमावर रोड़ पर हर दिन जाम और दुर्घटना से सभी लोग, चौड़ीकरण को लेकर सांसद शंकर लालवानी के साथ हुई बैठक

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 17 Sep, 2023 01:29 PM

everyone faces traffic jams and accidents every day on nemawar road

इंदौर नेमावर रोड पर हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। हर दिन जाम की समस्या के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण और राहगीर परेशान होते है। इस समस्या को लेकर नेमावर रोड इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन, इंदौर के सभी पदाधिकारीगण ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण...

इंदौर: इंदौर नेमावर रोड पर हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। हर दिन जाम की समस्या के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण और राहगीर परेशान होते है। इस समस्या को लेकर नेमावर रोड इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन, इंदौर के सभी पदाधिकारीगण ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। नेमावर रोड के चौड़ीकरण हेतु इंदौर भाजपा सांसद शंकर लालवानी के साथ बैठक की। इस बैठक में नेमावर रोड इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बड़जात्या, उपाध्यक्ष मयंकराज सिंह भदौरिया , सचिव बृजकिशोर गोयल सह सचिव हंसमुख लाल जैन, कोषाध्यक्ष वरुण बंसल , कार्यकारिणी सदस्य संदीप बड़जात्या, विवेक हार्डिया, पिंकी भाटिया,रोहित बागड़ी , शुभम खंडेलवाल, शुभा रंजन चटर्जी प्राचार्या, नीलम जी प्राचार्या, सुनील पटेल, उज्जवल सुराना, अर्पित जी, आर सी यादव आदि की उपस्थिति रही ।

विद्यार्थी और ग्रामीण के लिए नेमावर रोड़ से गुजरना भी मुश्किल
अध्यक्ष संजय बड़जात्या ने बताया कि नेमावर रोड़ पर  मिल, कारखाने , कोल्ड स्टोरेज व कई विद्यालय , मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल स्थित है। रोड सकरी होने के कारण व रेती के  बड़े बड़े वाहन रोड के दोनों तरफ खड़े होने से आए दिन रोड में जाम लगता है। इस सड़क पर हर वर्ष बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते है। इस कारण यहां से आने -जाने वाले विद्यार्थी व कर्मचारी समय पर कार्यालय भी नहीं पहुंच पाते है और इससे संस्था,  कर्मचारी व विद्यार्थी सभी का नुकसान होता रहता है।व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण कई वाहन आए दिन जाम में घंटों तक फंसे रहते है। यदि इस सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाए तो मरीज भी एंबुलेंस से समय पर हॉस्पिटल तक भी नहीं पहुंच पाते हैं।

हर दिन के हादसों से परेशान सभी
उपाध्यक्ष मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही दूधिया के पास एक छोटे पुल में पानी ऊपर आने के कारण एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित पानी में बह गया था। छोटे पुल और बढ़ते यातायात के दबाव के कारण इस सड़क पर निकलना भी राहगीरों के लिए मुश्किल होता है। ग्रामीणों के साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी हर दिन परेशान होना पड़ रहा है।

लोगों की परेशानी का जल्द करेंगे निराकरण
सांसद शंकर लालवानी ने नेमावर रोड के सड़कों पर हो रही आपातकालीन घटनाओं और सड़क जाम की समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया की वे अपनी तरफ से उक्त समस्या का हर संभव समाधान करने का प्रयास करेंगें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!