Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2026 01:20 PM

भिलाई स्टील सिटी दुर्ग से एक बेहद सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है।
दुर्ग: भिलाई स्टील सिटी दुर्ग से एक बेहद सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है। मकान खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट टीम के सामने कांग्रेस से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश कर ली। इस हृदयविदारक घटना में महिला करीब 95 प्रतिशत तक झुलस गई, जिसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
घटना दुर्ग के पचरीपारा इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, शबाना निशा उर्फ रानी (37 वर्ष) किराए के मकान में रह रही थीं। मकान मालिक द्वारा कोर्ट के आदेश के बाद घर खाली कराने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान जब पुलिस और कोर्ट अमला मौके पर पहुंचा, तो शबाना ने अचानक खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर (DKS) अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, महिला की स्थिति अभी भी गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि शबाना चाहती थीं कि मकान मालिक उसी घर को उन्हें बेच दे, ताकि वह वहीं रह सकें, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। बीते 4–5 महीनों से मकान खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं।
गौरतलब है कि शबाना निशा दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28, पचरीपारा से कांग्रेस की ओर से पार्षद पद की प्रत्याशी रह चुकी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई। महिला को रायपुर रेफर किया गया है और रायपुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। पीड़िता की स्थिति में सुधार होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े करती है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और पुनर्वास व्यवस्था को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ती है।