Edited By meena, Updated: 05 Jan, 2026 05:28 PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शासकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं सोमवार को कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगीं...
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शासकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं सोमवार को कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगीं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में छात्राएं पहुंचीं। छात्राओं ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के मेन गेट पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से सुरक्षा सहित 6 विभिन्न मांगें की। प्राचार्य एमयू सिद्दीकी को छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा।
प्राचार्य को छात्राओं ने एक एक कर कई समस्यायें गिनाई जिसमें कॉलेज की साफ सफाई, नियमित पठन पाठन, लाइब्रेरी व्यवस्था और सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल थे। विरोध प्रदर्शन में एवीबीपी के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।