रायसेन में खाद्य विभाग की कार्रवाई, 385 किलो मिलावटी पनीर किया जब्त

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Oct, 2024 11:57 AM

food department took major action in raisen

अचानक हुई छापामार कार्रवाई से मिलावट खोरों में अफरातफरी मच गई।

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री के निर्देश पर मिलावट के खिलाफ जंग जारी रखते हुए औधोगिक क्षेत्र मंडीदीप और बिलारखोह में एक पनीर फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा अमले की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा अमले ने यहां 385 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया। अचानक हुई छापामार कार्रवाई से मिलावट खोरों में अफरातफरी मच गई। आपको बता दें कि जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार मिलावटी और अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ निर्माताओं और विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। 

PunjabKesariइसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 385 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त किया गया है। सेहतगंज के पास बिलारखोह में अंदरूनी क्षेत्र में गुरुकृपा नाम से डेयरी संचालित की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा जानकारी प्राप्त कर डेयरी में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 385 किलोग्राम पनीर मिला मिलावटी पनीर यहां तैयार किया जाता था। सभी पदार्थों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!