पूर्व सीएम कमलनाथ ने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर मनाया अपना जन्मदिन, कार्यकर्ताओं के साथ काटा केक

Edited By meena, Updated: 18 Nov, 2024 03:16 PM

former cm kamal nath offered prayers to lord hanuman

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन आज धूम धाम से मनाया जा रहा है...

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन आज धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सुबह के समय परिवार के साथ पहले सिमरिया मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद स्थानीय राजीव गांधी भवन पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। उसके उपरांत जिला अस्पताल में मरीज़ों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए। जिले भर में उनका जन्मदिन अलग अलग तरह से मनाया जा रहा है। साथ ही जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर को वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराया जाएगा।

PunjabKesari

दिग्गज कांग्रेस नेता छिंदवाड़ा में मौजूद

इस अवसर पर उनके जन्मदिन में कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। जिसमें विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री बाला बच्चन सहित प्रदेश के दर्जनों बड़े नेता जन्म दिन समारोह में शामिल होंगे। आज 18 नवंबर को जन्मदिन पर कमलनाथ पुत्र नकुलनाथ और पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना में शामिल होकर जन्मदिन की बधाई दी है। जन्मदिन को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पूरा शहर जन्मदिन की बधाई के पोस्टर फ्लेक्स से सज गया है।

PunjabKesari

शाम के समय कभी सम्मेलन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर शाम को शहर के दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि कुमार विश्वास के साथ दिग्गज कवि अपनी कविताओं की प्रस्तुति से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!